एक गाँव में एक मास्टर जी बच्चो को महाभारत का अद्ध्याय पढ़ा रहे थे,विषय था कृष्ण जनम.
मास्टर जी : तो बच्चो,कंस ने आकाशवाणी सुना की,उसकी मौत वशुदेव और देवकी के आठवें संतान से होगी . इसीलिए कंस देवकी और वशुदेव को जेल में डाल दिया, और एक एक कर के उनके सब संतानों को मारता गया..पहले को जहर दे के मारा.फिर दूसरा जनम लिया ..दुसरे को मारा.फिर तीसरे ने जनम लिया …..
तब तक कक्षा के एक बच्चा कालू खडा हुआ और बोला - मास्टर साहब हमे एक बात की शंका हैं..हम इस इतिहास से सहमत नही हैं.
मास्टर जी : बेटा कालू ,जब पूरी दुनिया को महाभारत पर कोई शंका या असहमति नही हैं तो तुम्हे क्या है?
कालू : मास्टर साहब,अगर कंस ये जानता था की उसकी मृत्यु वासुदेव और देवकी के संतान से होगी तो,उसने देवकी और वासुदेव को जेल के एक ही कटघरे में क्यों रखा???
गढ़वाली दोस्त बिहारी दोस्त से- आज शाम को कामायनी आडिटोरियम में मदर टेरेसा आ रहीं है,देखने चलोगे न?में तुमको शाम ६ बजे लेने आऊँगा.
बिहारी दोस्त (जो नही जानता था की मदर टेरेसा कौन है) बोला- नही भईया तुम ही चले जाना,हम इंग्लिश पिक्चर नही देखते.
एक लड़का जो बिहार से दिल्ली आया था,कुछ दिन बाद वो गाँव जाता है.गाँव के बच्चों पर रौब झाड़ने के लिए कुछ टूटी फूटी इंग्लिश बोलता था.शाम को घर पे खाना खाने के लिए बैठता है,तभी गाँव के एक सज्जन आ जाते है.उनको सुनाने के लिए बोलता हैं “हे माई,जरा वन रोटी एंड टू करछुल दाल देना” .उसकी माँ ने सोचा की दाल में नमक ज्यादा हो गया,वो बोलती हैं बेटा आज खा लो ,अब कभी नमक जयादा नही होगा,आज तो गलती हो ही गयी. फिर कुछ दिन बाद उसकी भाई की साली उसके घर आती है,जो काफी पढी लिखी थी.एक दिन अपना रोब झाड़ने के लिए बोलता है”हे शिल्पा ! आई लभ यू” .वो भी उसे पसंद करती थी बोली “आई लव यू टू”. फिर बिहारी कहा पीछे रहने वाला था ..बोला “आई लभ यू थ्री” ……
एक सरदार ने एक बिहारी को नौकर के तौर पर रखा,और उसको समझाया की किसी का भी नाम लेना तो उसको बाद “जी ” जरूर लगाना.
कुछ देर बाद नौकर भागता हुआ आया बोला - साहब जी ,साहब जी, साहब जी…… कुत्ते जी ने मुर्गी जी को पकड़ लिया है.
एक बिहारी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लॉन्ग ड्राइव पर था,गर्लफ्रेंड बोली - सुनो! क्या तुम एक हाथ से गाडी चला सकते हो.बिहारी ने बडे रौब से कहा -हाँ क्यों नही ….गर्लफ्रेंड बोली ,तो दुसरे हाथ से अपनी नाक पोछ लो.
एक रोज संता टैक्सी मे सो रहा था . एक जापानी व्यक्ति ने उसे एअरपोर्ट चलने के लिए कहा. रस्ते भर उस आदमी ने जापान की तारीफ करता रहा. एक होंडा ने उनकी टैक्सी को ओवेर्टेक किया तो जापानी खुसी से बोला “होण्डा‚ वेरी फास्ट! मेड इन जापान!” संता को गुस्सा आ रहा था. थोडी देर बाद एक ‘टोयोटा’ बगल से गुजारी तो फिर से वो बोला “टोयोटा‚ वेरी फास्ट! मेड इन जापान!” अब संता को और गुस्सा आया ,लेकिन वो शांत रहा . एअरपोर्ट पहुचाने पर जापानी ने किराया पूछा . संता बोला १८० रुपये . जापानी ने चओंकते हुए पूछा ” इतना कैसे ?” अब संता को बोलने का मोका मीला” मीटर, वैरी फास्ट!मेड इन इंडिया.”
रावरी देवी मर जाती हैं, और स्वर्ग में यमराज के पास पहुचती है.वहाँ देखती हैं एक दीवाल पर ढेर सारी घडियाँ टंगी हैं.
राबरी (यमराज से) :इस दीवाल पर इतनी सारी घडियाँ क्यों है?
यमराज : ये झूठी घडियाँ हैं,जो धरती पर झूठ बोलता हैं,ये सब उसके उसके नाम की घडियाँ हैं.जब भी कोई एक झूठ बोलता हैं,तो उसके नाम की घड़ी एक पॉइंट आगे बढ़ जाती है.
राबडी: (एक घड़ी की तरफ़ इशारा करके) ये वाली घड़ी किसकी है?
यमराज: ये घड़ी गौतम बुध की हैं,उसने कभी एक भी झूठ नही बोला,इसलिए इस घड़ी का एक भी पॉइंट आगे नही बढ़ा है.
राबडी :(दूसरी घड़ी की तरफ़ इशारा करके) और ये वाली घड़ी किस की हैं?
यमराज : ये वाली घड़ी गांधी जी की हैं,उसने सिर्फ़ दो बार झूठ बोला था,इसलिए इस घड़ी का पॉइंट सिर्फ़ दो बार आगे बढ़ा है.
राबडी (आश्चर्य से यमराज से पूछती हैं) : अच्छा ,हमारे पति श्री लालू जी की कौन सी घड़ी है?
यमराज:उनकी घड़ी मेरे ऑफिस में लगी हैं ,जो सीलिंग फैन का काम कर रही हैं.
एक बार एक आदमी ने बड़ी तपस्या की . शिवजी खुश हुए . .प्रकट हुए .बोले ..पुत्तर मांग माँग.. क्या चाहिऐ तुझे ! भक्त उठा… बोला शिवजी मुझे तो आप सिर्फ एक गीटार दे दो ! शिवजी बोले कैसा गधा है ? उन्होने कहा पुत्तर तुने बड़ी अच्छी तपस्या की है .कुछ बडा माँग! वो फिर बोला नही जी मुझे तो आप गीटार ही दो ! शिवजी ने फिर समझाया अबे कुछ ढंग का माँग ! पर वो तो अडा ही हुआ था . बोला , नही आप तो मुझे गिटार ही दो ! शिवजी उसके पाँव में गिर गए, बोले यार तू कुछ और माँग . गिटार न माँग ..वो बोला नै नै नै !! मुझे सिर्फ गिटार ही चाहिऐ . अब शिवजी गुस्से में आ गए ..बोले , अबे अगर मेरे पास गीटार होता तो मैं ये डमरू क्यो बजाता फिरता ???
No comments:
Post a Comment