फ़ुलवा
"और बता क्या हाल है?"
"अपना तो कमरा है, हाल कहाँ है?"
"ये मसखरी की आदत नहीं छोड़ सकती क्या?"
"क्या करूँ? आदत है, बुढ़ापे में क्या छोड़ूं? साढ़े पांच बज गए शैला नहीं आई?"
"बुढ़ऊ झिला रहा होगा।"
"तू तो ऐसे बोल रही है, जैसे तेरे वाले की जवानी फूटी पड़ रही हो।"
"वो तो फूट ही रही है, तुम जल क्यों रही हो?"
"मैं क्यों जलूँगी भला। हम तीनों में से कौन है, जो जवान से यारी लगा कर
बैठी है। तीनों ही तो हाफ सेंचुरी तक या तो पहुँचने वाले हैं या पहुँच गए
हैं।"
"ले, शैलू आ गई।"
"हाय।"
"क्या है बे? किस बात पर बहस कर रहे हो?"
"ये बे-बे क्या बोलती है रे तू?"
"और तुम ये तू-तू क्या करती रहती हो?"
"अरे हमारे में ऐसे ही बोलते हैं, तू। जब पुच्ची करने का मन करता है न
सामने वाले को तो तू ही बोलते हैं।"
"क्यों आज तेरे हीरो ने पुच्ची नहीं दी क्या, जो मुझे देख कर "तू" बोलने
का मन कर रहा है। मुक्ता, मुझे इस धारा 377 से बचाओ।"
"अब तू भी बता ही दे, ये बे क्या होता है रे?"
"फिर तू?"
"अच्छा बाबा, तुम-तुम ठीक।"
"हाँ तो मैं कह रही थी- ये बे है न मेरे वाले की सिग्नेचर ट्यून का जवाब
है। वह फोन पर मार डालने वाले अंदाज में कहता है,"हाय बेबी"। और बदले में
मैं हमेशा कहती हूँ,"क्या है बे?"
"अच्छा अब यह दिल पर हाथ रख कर गिर पडऩे की एक्टिंग अपने कमरे में जा कर
करना। पहले बताओ इतवार कैसा बीता?"
"गिर कौन रहा है डॉर्लिंग, मुझे तो बस उसका "हाय बेबी" याद आ गया।"
"तो जल्दी बता, कल तू कहाँ गई थी?"
"शमा, फिर तू? ठीक से बोलो यार ! प्लीज !"
"ओके बाबा ! अब मैं तुम्हारे लखनवी अंदाज में कहूँगी, हुजूर आप ! ठीक?"
"अच्छा लेकिन पहले मैं नहीं बताऊँगी कि कल क्या हुआ था। पहले ही तय हो
गया था कि हम तीनों जब भी अपने इतवारी यारों से मिलेंगे, तब मुक्ता सबसे
पहले बताएगी कि इतवार का उद्धार कैसे हुआ?"
"पिछले छः महीने से हम इस चक्कर में हैं। तुम्हें लगता है हमारे जीवन में
कुछ नया होने वाला है। मुझे लगता है हम ऐसे ही सप्ताह में एक अपने यार से
मिल कर अधूरी इच्छाओं के साथ मर जाएँगी।"
"वाओ ! मेरे मन में क्या आइडिया आया है। हम इतवार को मरेंगे। मौत भी आई
तो उस दिन जो सनम का दिन था... वाह-वाह। तुम लोग भी चाहो तो दाद दे दो।"
"शमा, हम यहाँ तुम्हारी सड़ी शायरी सुनने नहीं इकट्ठी हुई हैं।"
"तो इसमें दही भी कभी छाछ था कि बुरी औरत की तरह मुँह बना कर बोलने की
क्या बात है। आराम से कह दो। क्योंकि तुम इतनी भी अच्छी एक्टिंग नहीं कर
रही कि कोई तुम्हें रोल दे दे।"
"मैं यहीं पर तुम्हारा सिर फ़ोड़ दूँगी।"
"अब तुम भी कुछ न कुछ तोड़ ही दो। कल उसने दिल तोड़ा, आज सुबह मैंने
मर्तबान फ़ोड़ा, अब तुम सिर तोड़ दो।"
"अगर आप दोनों के डायलॉग का आदान-प्रदान हो गया हो तो क्या हम लोग कुछ
बातें कर लें?"
"जी मुक्ता जी, मैं आपको अध्यक्ष मनोनीत करती हूँ, आप बकना शुरू करें।
बोलने लायक तो हमारे पास कुछ बचा नहीं।"
"तुम लोगों को नहीं लगता कि हम तीनों ही दो-दो बच्चों के बाप से प्यार कर
रही हैं। हम तीनों ही जानती हैं कि हमारा कोई भविष्य नहीं, फिर भी...?"
"बहन फिलॉस्फी नहीं, स्टोरी। आई वांट स्टोरी।"
"ओए ! ये स्टोरी का चूजा अपने दफ्तर में ही रख कर आया कर। हम दोनों को
पता है कि तू एक नामी-गिरामी अखबार के कुछ पन्ने गोदती है।"
"हाय राम तुम दोनों कितनी खराब लड़कियाँ मेरा मतलब औरतें हो। क्या मैं
कभी कहती हूँ कि तुम अपने कत्थक के तोड़े और तुम अपने बेकार के नाटक की
एक्टिंग वहीं छोड़ कर आया करो। बूहू-हू-हू, सुबुक-सुबुक, सुड़-सुड़...!"
"अब यह बूहू-हू क्या है?"
"बैकग्राउंड म्यूजिक रानी। बिना इसके डायलॉग में मजा नहीं आता न। रोना न
आए तो म्यूजिक से ही काम चलाना पड़ता है।"
"साली, थियेटर में मैं काम करती हूँ और हाथ नचा-नचा कर एक्टिंग तू करती है।"
"अब तेरी नौटंकी कंपनी तुझे नहीं पूछती तो मैं क्या करूँ। मैं तो जन्मजात
एक्ट्रेस हूँ।"
"रुक अभी बताती हूँ। तेरी चुटिया कहाँ है?"
"मुक्ता, शमा प्लीज यार। तुम दोनों कभी सीरियस क्यों नहीं होती हो यार?"
"सीरियस होने जैसा अभी भी हमारी जिंदगी में कुछ बचा है क्या शैला?
तुम्हें लगता है कि हमें जहाँ सीरियस होना चाहिए वहाँ भी हम ऐसे ही हैं,
अगंभीर? क्या बताएँ यार हर हफ्ते आकर? वही कि- पूरा दिन उसके फ्लैट पर
रहे, हर पल यह सोचते हुए कि कोई आ न जाए। यह सोचते हुए कि वो इस बार तो
कहे कि वो तलाक ले लेगा। और क्या बताएँ कि एक-दूसरे को की जब कभी उसे
बाहों में भर कर प्यार करने का मन किया, उसी वक्त उसकी पत्नी का फोन आ
गया। या मैं तुम्हें यह बताऊँ कि उसके होंठ अब मखमली नहीं लगते, जलते
अंगारे लगते हैं।"
"हाँ, शायद हम सब का वही हाल है। तुम दोनों के यारों की बीवियाँ तो दूसरे
शहर में रहती हैं। इसलिए तुम दोनों उसके घर जाती हो। लेकिन मेरे वाले की
तो इसी शहर में रहती है। वह मेरे घर आता है, तो जान सांसत में रहती है।
मकान मालकिन जिस दिन उसे देखेगी, उसके कुछ घंटों में निकाल बाहर करेगी।
तुम दोनों से ही छुपा नहीं है कि वह क्या चाहता है। और तुम दोनों ही
जानती हो कि शादी से पहले मैं वह सब नहीं करूंगी। इस बात पर एक बार फिर
बहस हुई।"
"मेरा वाला भी इसी बात पर अड़ा है। कहता है, "मुझमें 'पवित्रता बोध' ज्यादा है।"
"वह मुझे कहता है, मुझमें, 'सांस्कृतिक जड़ता' है।"
"शमा, हम तीनों में से तुम ही सबसे ज्यादा बोल्ड हो। तुम कैसे इस चक्कर
में फंस गईं? तुम्हें तो कोई भी लड़का आसानी से..."
"मिल सकता था, यही न? आसानी से मर्द मिलते हैं रानी, लड़के नहीं। मर्द भी
शादीशुदा, दो बच्चों के बाप। कुंआरे नहीं।"
"तुम्हें ऐसा क्यों लगता है?"
"मुझे क्या लगता है, हमारी उम्र की किसी भी कुंआरी लड़की से पूछ लो। सभी
को ऐसा ही लगता है।"
"पर ऐसा होता क्यों है? जब लड़के शादी की उम्र में होते हैं, शादी नहीं
करते। जब वही लड़के मर्द बन जाते हैं, तो कहते हैं, पहले क्यों नहीं
मिलीं?"
"क्योंकि शादी के बाद वे जानते हैं कि हम उनसे किसी कमिटमेंट की आशा नहीं रख सकते।"
"लेकिन मेरा वाला कहता है कि वह तलाक ले लेगा और मुझसे शादी करेगा?"
"कब? कब उठाएगा वह ऐसा वीरोचित कदम? सुनूँ तो जरा?"
"पांच साल बाद।"
"इतनी धीमी आवाज में क्यों बोल रही हो। यदि तुम्हें यकीन है तो इस बात को
तुम्हें बुलंद आवाज में कहना चाहिए था। लेकिन मुझे पता है तुम्हारी आवाज
ही तुम्हारा यकीन दिखा रहा है।"
"उसके बच्चे छोटे हैं अभी इसलिए..."
"हम दोनों वाले के तो बच्चे भी बड़े हैं, फिर भी ऐसा कुछ नहीं होगा हम
दोनों ही जानती हैं। क्यों मुक्ता?"
"हूं।"
"समझने की कोशिश करो बच्ची, हम जिंदगी मांग रही हैं। उनकी जिंदगी।
सामाजिक जिंदगी, आर्थिक जिंदगी, इज्जत की जिंदगी। वह जिंदगी हमें कोई
नहीं देगा। इसलिए नहीं कि हम काबिल नहीं हैं, इसलिए कि हमें आसानी से
भावनात्मक रूप से बेवकूफ बनाया जा सकता है। वो तीनों जो हमसे चाहते हैं
वह शायद हम कभी नहीं कर पाएँगी। हम उनका न हिस्सा बन सकती हैं न ही
हिस्सेदार। अगर ऐसा हो जाए तो हम तीनों ही किसी मैटरनिटी होम में बैठ कर
बाप के नाम की जगह या तो मुँह ताक रही होतीं या अरमानों के लाल कतरे नाली
में बह जाने का इंतजार कर रही होतीं।"
"तुम बोलते वक्त इतनी कड़वी क्यों हो जाती हो?"
"मिठास का स्रोत सूख गया है न।"
"तो इस नमकीन दरिया को क्यों वक्त-बेवक्त बहाया करती हो?"
"मैं थक गईं हूँ, सच में ! मैं उसके साथ रहना चाहती हूं, किसी भी कीमत पर।"
"वो हम तीनों में से कौन नहीं चाहता? पर वो बिकाऊ नहीं हैं न तो हम कीमत
क्या लगाएं?"
"लेकिन हम उनकी तानाशाही के बाद भी क्यों हर बार उनकी बाहों में समाने को
दौड़ पड़ते हैं?"
"क्योंकि हमारी समस्या अकेलापन है।"
"मुझे लगता है हम तीनों की प्रॉब्लम ज्यादा इनवॉल्वमेंट है।"
"ऊंह हूं, हम तीनों की प्रॉब्लम प्यार है...।" यह कहानी आप हिंदी सेक्सी
कहानियाँ पर पढ़ रहे हैं।
"हम लोग उम्र के उस दौर में हैं, जहां हमारे पास थोड़ी प्रतिष्ठा भी है,
थोड़ा पैसा भी है। बस नहीं है तो प्यार। जब हम कोरी स्लेट थे तो हमारे
सपने बड़े थे। उस वक्त जो इबारत हम पर लिखी जाती हम उसे वैसा ही स्वीकार
लेते। लेकिन अब... अब स्थिति बदल गई है। हमने दुनिया देख ली है। हमें पता
चल गया है कि हम सिर्फ भोग्या नहीं हैं। हम भी भोग सकती हैं।"
"कुंआरे लड़के हमें तेज समझते हैं। लेकिन शादीशुदा मर्दों को इतने दिन
में पता चल जाता है कि पत्नी की प्रतिष्ठा और पैसे की भी कीमत होती है।
काम के बोझ में फंसे मर्दों को पता चल जाता है कि कामकाजी लड़कियाँ नाक
बहते बच्चों को भी संभाल सकती हैं और बाहर जाकर पैसा भी कमा सकती हैं।
लेकिन जब तक वह सोचते हैं तब तक देर हो चुकी होती है।"
"पर देर क्यों हो जाती है?"
"जब दिन होते हैं, तो वे बाइक पर किसी कमसिन को बिठा कर घूमना पसंद करते
हैं। तब करियर की बात करने वाली लड़कियाँ अच्छी लगती हैं। साधारण
नैन-नक्श पर भी प्यार आता है, लेकिन जैसे ही बात शादी की आती है, लड़के
अपनी मां की शरण में पहुँच जाते हैं। तब बीवी तो खूबसूरत और घरेलू ही
चाहिए होती है। तब अपनी क्षमता पर घमंड होता है। हम काम करेंगे और बीवी
को रानी की तरह रखेंगे। बच्चे रहे-सहे प्रेम को भी कपूर बना देते हैं।
महंगाई बढ़ती है और दफ्तर की आत्मविश्वासी लड़की देख कर एक बार फिर दिल
डोल जाता है। और हमारी तरह बेवकूफ लड़कियों की भी कमी नहीं जो उनकी तारीफ
के झांसों में आ जाती हैं और फिर वही बीवी बनने के सपने देखने लगती हैं,
जिससे भाग कर वे मर्द हमारी झोली में गिरे थे!"
"फिर हम क्या करें?"
"अपनी शर्तों पर जिओ, अपनी शर्तों पर प्रेम करो। जो करने का मन नहीं उसके
लिए इनकार करना सीखो, जो पाना चाहती हो, उसके लिए अधिकार से लड़ो।"
"पर वो हमारी शर्तों पर प्रेम क्यों करने लगे भला?"
"क्योंकि हम उनकी शर्तों पर ऐसा कर रही हैं। कोई भी अधिकार लिए बिना,
हमारे कारण उन्हें वह सुकून का इतवार मिलता है।"
"फिर?"
"फिर कुछ नहीं मेरी शेरनियों, जाओ फतह हासिल करो। अगला इतवार तुम्हारा है...।"
--
Raj Sharma
No comments:
Post a Comment